गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से नाबालिक के अपहरण के मामले में नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक 10 अगस्त 2018 को ज्वालापुर के अंबेडकर नगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को अपनी नाबालिक बेटी के अपहरण की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि प्रदीप पुत्र ताराचंद निवासी कंजर बस्ती तेलियान ज्वालापुर ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी बेटी का अपहरण कर लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की।,लेकिन आरोपी लगातार पुलिस से बचता रहा। जिसके चलते आरोपी पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया था। 6 वर्ष से ज्यादा का लंबा समय बीतने के बाद आज शुक्रवार आरोपी पुलिस के हाथ लगा। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।