पिता के सामने ही उसकी नाबालिक बेटी को उठा ले गए बाईक सवार;तलाश में जुटी पुलिस

Crime Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। पिता के सामने ही उसकी नाबालिक बेटी को तीन बाईक सवार युवक अगवा कर ले गए। हालांकि पिता ने काफी दूर तक आरोपियों का पीछा किया, लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहे। मामले ने नाबालिक के पिता की ओर से तीन युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री को गुरुवार सुबह करीब 4 बजे सुहेल, साकिब और सलमान नामक युवक बाइक पर बैठाकर ले जा रहे थे। यह देख उसने काफी दूर तक उनका पीछा किया, लेकिन वह लोग उसकी बेटी को लेकर फरार हो गए।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया पुलिस कुछ संदिग्ध फोन नंबरों को भी खंगाल रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *