चीन के सामाना का वहिष्कार करें देशवासीः किशन गिरि
हरिद्वार। श्री टपेश्वर महादेव मंदिर व श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के श्रीमहंत किशन गिरि महाराज ने सीमा पर शहीद हुए जवानों की आत्मशांति के लिए श्री टपेश्वर महादेव का सहस्र कमल से अर्चन किया।
श्रीमहंत किशन गिरि महाराज ने कहाकि चीन के सैनिकों द्वारा धोखे से भारतीय जवानों पर हमला कर कायरना हरकत की है। बावजूद इसके हमारे सैनिकों ने बहादुरी का परिचय देते हुए दुश्मन के कई सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया। बताया कि देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों की आत्मशांति के लिए श्री टपकेश्वर महादेव का सहस्र कमल से अर्चन कर शहीदों की आत्मशांति की कामना की। कहाकि चीन चालबाज देश है। धोखा देना उसकी नियति है। सरकार को चीन को कड़ा सबक सिखाना चाहिए जिससे वह दोबारा इस प्रकार की कायराना हरकत न कर सके। कहाकि आमजन सीमा पर दुश्मन के साथ लड़ाई नहीं कर सकता है, किन्तु हम चीन के सामान का वहिष्कार कर उसकी आर्थिकी पर चोट पहुंचाकर उसे कड़ा संदेश दे सकते हैं। उन्होंने सभी से चीन के सामान का वहिष्कार करने की अपील की।