उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश कई जगह तबाही मचा रही है। बीती शुक्रवार रात से लगातार हुई मूसलाधार बारिश के चलते पहाड़ों की रानी मसूरी में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश से क्षेत्र मेे हुए भूस्खलन की चपेट में आकर मसूरी कोतवाली का एक बड़ा भाग क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं कोतवाली परिसर में बना मां दुर्गा का मंदिर भी इस भूस्खलन की चपेट में आ गया।
जानकारी में बताया जा रहा है कि कोतवाली के निचले हिस्से में खड़ी पुलिस कर्मियों की दो बाइक और सड़क किनारे खड़े 7 रिक्शे भी मलबे की चपेट में आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कोतवाली के एक हिस्से व वहा बने एलआईयू के ऑफिस को भी खतरा पैदा हो गया है।
मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि देर रात को भारी बारिश के चलते मसूरी कोतवाली का एक बड़ा भाग भूस्खलन की चपेट में आ गया,जिसमें वह मौजूद मंदिर को भी भारी नुकसान हुआ है। घटना की सूचना उच्च अधिकारियों के साथ ही एसडीएम मसूरी को दे दी गई है।