दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने होली पर्व से पूर्व सट्टा पर्ची व नगदी के साथ खाईबाड़ी करने वाले 11 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल अमरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी हरिद्वार के दिशा निर्देश पर क्षेत्र में सट्टा व खाईबाड़ी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है। मुखबिर की सूचना पर जुआ व सट्टे की खाईबाड़ी करने वालों की सूचना जब पुलिस को मिली, तो पुलिस टीम गोलभट्टा पहुंची, जहां जुआ खेल रहे लोगों में पुलिस को देखकर भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके पास से ताश के पत्ते, पैसे व नगदी बरामद की। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम सुभाष चंद्र पुत्र राम निवासी गोल भट्टा रुड़की, नवीन पुत्र विजय, राहुल पुत्र ब्रह्मदत्त, राहुल पुत्र सुदेश, आनंद पुत्र कल्याण सिंह, सोनू पुत्र रतिराम, अनिकेत पुत्र रवि, अंकित पुत्र सतीश, हैप्पी पुत्र रतन, बन्तु पुत्र पूर्णचंद्र व अश्वनी पुत्र हरिकिशन निवासी मोहम्मदपुर मोहनपुरा रुड़की बताया। पुलिस टीम में एसआई नरेंद्र सिंह, विनोद रावत, कांस्टेबल रघुवीर, राहुल, राजेश, नीरज, अरविंद, भारत व अरविंद शामिल रहे।