रुड़की/संवाददाता
9 नवंबर की मध्य रात्रि में कोतवाली सिविल लाइन रुड़की पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान एक व्यक्ति जो मानसिक रूप से कमजोर था, रुड़की मिलिट्री अस्पताल के बाहर सड़क किनारे मिला। उक्त व्यक्ति से उसके परिजनों के संबंध में जानकारी करने का प्रयास किया गया किंतु वह व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर तथा हिंदी भाषा न जान पाने के कारण स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया। काफी प्रयास करने के बाद मलयालम भाषा बोलने वाले किसी व्यक्ति से उसकी बात कराकर जानकारी हुई कि कि यह व्यक्ति केरल का रहने वाला है, जिसका नाम अरुण है। इस पर रुड़की पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति के संबंध में केरल पुलिस से संपर्क किया गया तथा सोशल मीडिया, व्हाट्सएप के माध्यम से फोटो प्रचारित किये गये तो जानकारी हुई कि उक्त व्यक्ति का नाम अरुण पुत्र श्रीकृष्णा निवासी ठुण्डीपराम्बिल हाउस चेराई एर्णाकुलम केरल है। उक्त युवक बहुत ही गरीब परिवार से हैं तथा मानसिक रूप से कुछ अस्वस्थ है। जिस के संबंध में उसके परिजनों द्वारा केरला पुलिस में उक्त व्यक्ति की गुमशुदगी भी दर्ज करवाई गई है तथा 19 अक्टूबर 2020 से इसकी तलाश कर रहे हैं। पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति के परिजनों से काफी प्रयासों के बाद संपर्क किया तो उनके द्वारा बताया कि अरुण की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वह 19 नवंबर को बिना बताए घर से चला गया था और भटकते भटकते लगभग 3000 किलोमीटर दूर रुड़की पहुंच गया। सूचना मिलने पर परिजनों द्वारा बताया कि वह स्वयं लेने आ रहे हैं। आज अरुण के परिजन कोतवाली रुड़की पर आए जिस पर अरुण उपरोक्त को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा रुड़की पुलिस का शुक्रिया अदा करते हुए उत्तराखंड पुलिस की सराहना की है।