व्यापारी पर मारपीट व धमकी का ज्वालापुर में मुकदमा
रेल चौकी दरोगा पर व्यापारी को पीटने का आरोप
हरिद्वार। केआरएल कर्मी के साथ एक व्यापारी के बीच कूडे उठाने के पैसे को लेकर विवाद हो गया। व्यापारी पर अपने भाई के साथ मिलकर कर्मियों के साथ गाली गलौच व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। घटना को लेकर नगर निगम की ओर से दोनों भाईयों पर ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं व्यापारी का आरोप हैं कि केआरएल कर्मियों के खिलाफ शिकायत करने पहुंचने पर रेल चौकी में तैनात दरोगा ने जमकर पीटा। लेकिन पुलिस इन आरोपों को नाकार रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को नगर निगम द्वारा शहर से कूडा उठाने का ठेका केआरएल कम्पनी को दिया गया है। बताया जा रहा हैं कि कम्पनी के कर्मी कूडा उठाने के पैसे लेने के लिए ज्वालापुर कस्साबान में पहुंचे थे। जहां पर वैल्डिंग का काम करने वाले व्यापारी मुर्सलीन पुत्र दारूहसन के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप हैं कि व्यापारी मुर्सलीन ने अपने भाई अजीम के साथ मिलकर केआरएल कर्मियों के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। घटना की जानकारी कर्मियों ने नगर निगम अधिकारियों को दी गयी। जिसपर नगर निगम की ओर से रणवीर शर्मा पुत्र रामचंद निवासी विष्णुगार्डन कनखल ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देते हुए घटना की शिकायत की है। तहरीर में मुर्सलीन व उसके भाई अजीम पर गाली गलौच करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं मुर्सलीन ने आरोप लगाया कि वह भी केआरएल कर्मियों के खिलाफ तहरीर देने अपनी पत्नी के साथ रेल चौकी गया। लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और उसको जमकर पीटा गया। पुलिस व्यापारी के आरोपों को सिरे से खारिज कर रही है। ज्वालापुर एसएसआई सुनील रावत के अनुसार नगर निगम ने मुर्सलीन व उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने उसको पूछताछ के लिए रेल चौकी बुलाया था। जहां पर उसने तैनात दरोगा से अभद्रता करते हुए हंगामा किया। लेकिन पुलिस ने मुर्सलीन के साथ कोई मारपीट नहीं की है।