हरिद्वार। अखिल भारतीय श्री धर्म रक्षा सेना के राष्ट्रीय संयोजक जानकी शरण अग्रवाल ने प्रेस को जारी बयान में कहाकि सनातन धर्म इस समय बड़े संकट के दौर से गुजर रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है की कुछ देश विरोधी ताकतंे गेरुआ वस्त्र धारण कर देश और सनातन धर्म संस्कृति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं।
उन्होंने कहाकि श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के महामण्डलेश्वर स्वामी कुमारानंद ऊर्फ कुमार स्वामी जैसे लोगों का किसी भी धर्म से कोई वास्ता नहीं होता है। ये करोड़ों रुपए खर्च कर अपनी स्वार्थ पूर्ति हेतु बड़े-बड़े विज्ञापन छपवाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं । राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की फोटो विज्ञापन में लगाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। सरकार को इसे अपने संज्ञान में लेना चाहिए।
श्री अग्रवाल ने कहाकि सभी धर्मों मजहब की अपनी-अपनी आराधना इबादत की विधि है, लेकिन कुमार स्वामी जैसे लोग गुमराह कर गायत्री मंत्र, अजान अपने मंच से एक साथ करवा रहे हैं। वर्ष 2017 में इन्होंने दुबई में निकाह कुबूल किया। भारत सरकार कुमार स्वामी और उनके तथाकथित चेलों के एजेंडे की जंाच करे कहीं लव जिहाद तो नहीं चल रहा है।
उन्होंने कहाकि वे बहुत समय से कुमार स्वामी की गतिविधियो की जांच की मांग सरकार से करते रहे हैं कि देश के अन्दर कोई षड्यंत्र तो नहीं चल रहा है। सरकार जबलपुर आज कुमार स्वामी द्वारा आयोजित संचालित गतिविधियों की जांच करे। कहाकि कुमार स्वामी के खिलाफ शीघ्र ही कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी।