कुंभ की तैयारियां जोरों पर, अपर मेला अधिकारी की कमान रामजी को भी

dehradun Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। कोरोना के कारण कुंभ मेला खटाई में पड़ता दिखायी दे रहा है। बावजूद इसके मेला प्रशासन कुंभ मेले को दिव्य और भव्य बनाने में जुटा है। इसी के तहत अधिकारी मुस्तैदी से जहां काम में जुटे है। वहीं अधिकारियों की नियुक्ति भी की जा रही है। कुंभ मेले की व्यवस्था के लिए अनुभवी अधिकारियों को हरिद्वार भेजा जा रहा है। इसी क्रम में रामजी शरण शर्मा को अपर मेलाधिकारी की कमान सौंपी गई है। बता दें कि रामजी शरण शर्मा इससे पहले रुद्रप्रयाग में एडीएम पद पर तैनात थे। मेलाधिकारी के निर्देश पर एचआरडीए सचिव एवं अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान गंगा फेसिंग भवनों की भव्यता बढ़ाने को लेकर रंग का निर्धारण सभी की राय से किया गया।
अपर मेलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है। वह उसे पूरी निष्ठा से पालन करेंगे। कुंभ मेला एक बड़ी चुनौती है और कम समय में बेहतर काम करना ही मेरी प्राथमिकता रहेगी। सभी विभागों की सहायता से सटीक कार्य योजना बनाकर कम समय में कुंभ मेला का सभी काम पूरा कर लिया जाएगा। 2021 में होने वाले कुंभ मेले को भव्य और दिव्य बनाने में हमारे द्वारा प्रयास किया जाएगा। 2021 में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या ना हो, इसका ध्यान रखना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी।


हरिद्वार में होने वाले 2021 महाकुंभ को प्रशासन भव्य और दिव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। कुंभ मेले से पहले गंगा किनारे बने भवन, होटल-धर्मशालाएं एक रंग में रंगे नजर आएंगे। इसको लेकर मेलाधिकारी के निर्देश पर एचआरडीए सचिव व अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने व्यापारियों के साथ बैठक की। इस दौरान गंगा फेसिंग भवनों की भव्यता बढ़ाने को लेकर रंग का निर्धारण सभी की राय से किया गया। वहीं, हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण सभागार में अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने होटल एसोसिएशन और धर्मशाला सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की, जिसमे 2021 में होने वाले कुम्भ को भव्य और सुंदर बनाने पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री और मेलाधिकारी की पहल है कि शहर भव्य रूप में नजर आए। जिससे कुंभ लोगों में अलग ही छाप छोड़ सके। हरबीर सिंह ने बताया कि व्यापारियों के साथ बैठक में केसरिया और चटकीले पीले रंग का निर्धारण सभी की राय से किया गया है। इन रंग से भव्यता अलग ही नजर आएगी। एचआरडीए की टीम ने परीक्षण किया था, जिसमें करीब चार किलोमीटर के एरिया में 151 भवन, आश्रम, होटल हैं। जिन्हें इन दोनों रंगों से रंगकर सुंदर बनाया जाएगा। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि मेला प्रशासन की यह अच्छी पहल है। पूर्व में भी अगर ऐसे ही प्रयास किए जाते तो आज शहर और ज्यादा सुंदर होता। सभी होटल व्यावसायिक व धर्मशालाओं से जुड़े सदस्य इसमें पूरा सहयोग करेंगे। कुंभ के दौरान शहर सुंदर और दिव्य नजर आएगा। इससे एक अलग ही छवि बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *