हरिद्वार। कुम्भ 2021 की व्यवस्थाओं को लेकर आयुक्त रविनाथ रमन ने मंगलवार कोू सीसीआर में आयोजित अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मेला नियंत्रण कक्ष में बैठक लेते हुए उन्होंने कहाकि अस्थाई कार्य की डिटेल कार्य योजना को शीघ्र प्रस्तुत किया जाए।
मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहाकि सभी कार्यों का औचित्य प्रस्तुत किया जाये तथा कार्यांे के गुणवत्ता की जांच करा ली जाए।
आई जी मेला संजय गुंज्याल ने कहाकि ट्रैफिक को निर्बाध रूप से चलाने के लिये ट्रैफिक मेला प्लान के अन्तर्गत हर 10-15 किमी पर जेसीबी इत्यादि वाहन का सेटअप रखा जाएगा। सम्पूर्ण मेला अवधि में आवश्यकता के अनुसार इनका प्रयोग होगा।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा, हरबीर सिंह, एडीएम के.के मिश्रा, वित्त नियंत्रक वीरेंद्र कुमार, सीएमओ सरोज नैथानी इत्यादि थे।