हरिद्वार। महाकुम्भ मेला 2021 में सिंचाई विभाग के अन्तर्गत होने वाले कांवड़ पटरी के चौडीकरण एवं सुदृढीकरण कार्यों का निरीक्षण गुरुवार को मेलाधिकारी दीपक रावत ने किया। निरीक्षण के दौरान मेलाधिकारी ने निर्देश दिया की आगामी कांवड़ मेला के पूर्व जून माह तक कांवड़ पटरी के चौडीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने समयबद्ध ढंग से इस कार्य को करने पर बल दिया।
बता दें कि 55 किलोमीटर में से सिंचाई विभाग के अधीन 32 किलोमीटर कांवड़ पटरी का चौडीकरण एवं सुदृढीकरण होना है। वर्तमान में 3.5 मीटर कांवड़ पटरी का चौड़ीकरण कर 7 मीटर किया जायेगा। कांवड़ पटरी के चौडीकरण एवं सुदृढीकरण के अतिरिक्त सौंदर्यीकरण का भी कार्य किए जायेंगे। इसके अन्तर्गत शौचालय, साईनएज, विश्रामालय एवं लाइटिंग का भी प्रबन्ध किया जायेगा। मेलाधिकारी दीपक रावत ने इस कार्य की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए कहाकि होने वाले कार्य की जांच थर्ट पार्टी से करायी जायेगी।
इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्रा, उप मेलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान, अधिशासी अभियंता सिचाई पुरुषोत्तम एवं सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग अनन्त सैनी मौजूद थे।