*घटना से अनजान खाद्य सुरक्षा विभाग।
बद्रीविशाल ब्यूरो
देहरादून में मिलावटी कुट्टू के आटे ने 100 से ज्यादा लोगों की सेहत बिगाड़ कर रख दी। खबर लगते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं अस्पताल में भर्ती बीमार लोगों का हाल जानने सीएम पुष्कर सिंह धामी अस्पताल पहुंचे।
राजधानी देहरादून के विभिन्न इलाकों से 100 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए हैं। बीमार लोगों को देहरादून के जिला कोरोनेशन अस्पताल और दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहले स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, उसके बाद सीएम धामी ने अस्पताल पहुंचकर बीमार लोगों की खबर ली।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि फिलहाल सभी की तबीयत सामान्य है। उन्होंने चेताया कि इस मामले में संलिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। बता दें कि मंगलवार को उपवास के बाद इन लोगों ने कुट्टू के आटे से बना भोजन खाया। इसके बाद इन लोगों के पेट में दर्द होने लगा और चक्कर आने लगे। ज्यादा तबियत बिगड़ने पर इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी हर वर्ष नवरात्र पर कुट्टू खाने से बीमार पड़ने की शिकायते मिलती रही,फिर भी सरकार का खाद्य सुरक्षा विभाग किसी भी घटना से सबक नहीं ले पाता। वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने स्थानीय प्रशासन को घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।
जगह जगह छापेमारी
बताया जा रहा है कि विकासनगर, पटेलनगर, कोतवाली क्षेत्र से देहरादून के विभिन्न स्टोरों, गोदामों में कुट्टू का आटा सप्लाई हुआ था। पुलिस द्वारा तत्काल संबंधित दुकानों और गोदामों से कुट्टू के आटे को जब्त किया गया। यही नहीं जनपद के आसपास ऋषिकेश,डोईवाला आदि क्षेत्रों के अलावा हरिद्वार सहित आसपास के सभी जनपदों में भी कुट्टू को लेकर छापेमारी की जा रही है।