,*एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा बने नोडल अधिकारी।

बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। 5 मई को होने वाली नीट की परीक्षा के लिए हरिद्वार पुलिस ने अपने स्तर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। समस्त परीक्षा केंद्रों को 5 जोन 9 सेक्टर में विभाजित किया गया है।
आगामी 5 मई को आयोजित होने वाली नीट की परीक्षा के लिए जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कई परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिसके लिए पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए है। इस दौरान किसी भी असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए 24 उपनिरीक्षक, 78 आरक्षी, 15 महिला आरक्षी, 15 होमगार्ड व 12 अभिसूचना इकाई के लोग मौजूद रहेंगे। इसके लिए एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।