दोस्त ने सोने की चैन, अगूंठी और नगदी के लालच में की हत्या
श्रीगंगा सभा अतिथि गृह से मिला युवक का सडी गली हालत में शव
हरिद्वार। लापता युवक का शव पुलिस ने श्रीगंगा सभा अतिथि गृह से सडी गली हालत में बरामद किया है। जांच के बाद युवक की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी दोस्त को गिरफ्रतार कर लिया। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी ने लूट को अंजाम देकर मृतक के सिर पर ईंट से वार करते हुए गला दबा कर हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस ने हत्यारोपी के पास से मृतक से लूटी गयी सोने की चैन, अगूंठी, मोबाइल और पर्स बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्रतार कर लिया। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि 15 सितम्बर 20 को विपिन अग्रवाल पुत्र पदम अग्रवाल उम्र करीब 36 वर्ष निवासी शंकर गिरि की हवेली बड़ा बाजार हरिद्वार अचानक लापता हो गया। जिसकी परिजनों द्वारा कापफी तलाश की गयी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। परिजनों द्वारा 18 सितम्बर 20 को विपिन अग्रवाल के लापता होने की नगर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। जिसको बाद में 08 अक्टूबर को अपहरण में तब्दील कर दिया गया। पुलिस लापता युवक की तलाश में जुटी ही थी कि शुक्रवार को श्रीगंगा सभा अतिथि गृह के आसपास के लोगों ने बंदबू आने की शिकायत की थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर श्रीगंगा सभा अतिथि गृह को खुलवाया गया तो वहां पर एक युवक का शव सडी गली हालत में मिला। जिसकी शिनाख्त लापता युवक विपिन अग्रवाल के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि आखिरी बार मृतक विपिन अग्रवाल को कमल ठाकुर पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ब्रहा्रपुरी शिव कुटिया के पीछे हरिद्वार के साथ देखा गया था। पुलिस ने इस जानकारी पर कमल ठाकुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। शुरूआत में तो कमल ठाकुर पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो उसने हत्या से पर्दा उठा दिया। पूछताछ के दौरान कमल ठाकुर ने विपिन अग्रवाल की लूट को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। हत्यारोपी ने खुलासा किया कि वह विपिन अग्रवाल के साथ श्री गंगा सभा अतिथि गृह में आया था, जहां दोनों ने शराब पी और जब उसको अधिक नशा होने लगा और उसकी सोने की चैन, अगूंठी और पर्स में रखे पैसों को देखकर लालच में उसके सिर पर ईंट मारकर घायल कर दिया, लेकिन उसकी सांसे चलता देख उसका गला दबाकर हत्या कर उसको मोबाइल भी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने हत्यारोपी के पास से मृतक से लूटा गया समान और हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद करते हुए गिरफ्रतार कर लिया। पीडित परिवार की तहरीर पर हत्यारोपी के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।