हरिद्वार। मध्य प्रदेश के दिवंगत राज्यपाल लालजी टंडन की अस्थियां सोमवार सुबह हरकी पैड़ी पर पूर्ण विधि-विधान के साथ गंगा में विसर्जित की गई। लालजी टंडन के पुत्र सुबोध टंडन ने अस्थि विसर्जन कर्म किया। अस्ािित विसर्जन कर्मकाण्ड उनके तीर्थ पुरोहित पं. शैलेश गौतम ने कराया। इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य समेत कई गणमान्य लोगों ने उनके अस्थित अवशेष पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
विदित हो कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन बीती 21 जुलाई को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में हुआ था। वह लंबे समय से बीमार थे। सोमवार को स्व. लालजी टंडन की अस्थियां हरकी की पैड़ी पर गंगाजी में प्रवाहित की गई। रविवार को सप्तसरोवर मार्ग स्थित सिद्धपीठ भूमानिकेतन में उनकी अस्थियां पहुंची थी। रविवार को स्व. टंडन के पुत्र सुबोध टंडन व अन्य स्वजन अस्थियां लेकर भूमा निकेतन पहुंचे। इस अवसर पर भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्युतानंद तीर्थ, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के आशीष गौतम, संजय चतुर्वेदी, गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान, महामंत्री विकास तिवारी, विमल कुमार, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, पूर्व पार्षद कन्हैया खेवरिया, विनीत शर्मा, अविकल राठी आदि लोगों ने लालजी टंडन को श्रद्धांजलि अर्पित की।