हरिद्वार। कोरोना संकट के कारण देश भर में चल रहे लॉकडाउन और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन न करने के जुर्म में लेबर डिजास्टर मैनेजमेंट टीम ने सिडकुल में लेबर सप्लाई करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज किया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विदित हो कि लॉकडाउन के बाद फैक्ट्रियों में काम करने वाल मजदूर अपने घरांे को वापस जाने के लिए मजबूर थे। जिस कारण बड़ी संख्या में पलायन होने से कोरोना के फैलने की आशंका बढ़ गयी थी जिसके बाद सरकार ने मजदूरों का पलायन रोकने और कोरोना की रोकथाम के लिए औद्यौगिक ईकाइयों के मालिकों, ठेकदारों का आदेश दिया था कि वह इनकी रहने खाने आदि की व्यवस्था करें। बावजूद इसके मजदूरों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया। सिडकुल थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि सिडकुल में भी ऐसे मामले संज्ञान में आए जहां मजदूरों को सरकार के आदेश के बाद उनके हाल पर छोड़ दिया गयां जिस कारण मजदूर पलायन और दर-बदर भटकने को मजबूर हो गए। बताया कि लेबर डिजास्टेर मैनेजमेंट टीम की शिकायत पर ऐसे 58 ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया कि फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी जांच में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।