करंट की चपेट में आया लाइनमैन;झुलसकर खंभे से नीचे गिरा

acsident Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर के धीरवाली क्षेत्र में लाइन में आए फाल्ट को ठीक करने खंबे पर चढ़ा एक लाइनमैन करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गया। झुलस लाइनमैन को तुरन्त उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि टीपी नगर की तरफ एक लाइन में आए फाल्ट को ठीक करने खंबे पर चढ़ा लाइनमैन अचानक बिजली आपूर्ति के चलते करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया और खंभे से नीचे गिर पड़ा। घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद ठेकेदार और अन्य कर्मचारी मौके से फरार हो गए। लेकिन स्थानीय लोगों के आक्रोश के बाद ठेकेदार और अन्य कर्मचारी वापस आए और एम्बुलेंस की व्यवस्था कर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के मुताबिक घायल लाइनमैन किसी प्राइवेट ठेकेदार के अधीन काम कर रहा था। बताया यह भी जा रहा है कि जिस जगह का शट डाउन किया गया था लाइनमैन फाल्ट ठीक करते हुए उससे आगे की लाइन पर काम करने लगा। लेकिन लापरवाही किसकी रही? फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *