ऋषिकेश। शराब तस्करों पर जाल बिछाए बैठी रायवाला पुलिस ने बिना नंबर की अल्टो कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी व देसी शराब बरामद की। कार को सीज कर पुलिस ने चालक सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस के मुताबिक लोकसभा चुनावों को देखते हुए रायवाला थाना पुलिस ने जगह जगह चैकिंग अभियान चलाया है। बीती मंगलवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन पानी पुलिया के अण्डर पास से एक बिना नम्बर की आल्टो कार को रोककर तलाशी ली। जिसमें से पुलिस ने 35 पेटी देशी व 16 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। मौके से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। कार को कब्जे में लेकर पुलिस तीनों आरोपितों को थाने ले आई।
पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम जोनी कुमार पुत्र जितेन्द्र कुमार (24 वर्ष) निवासी मौहल्ल जम्मू कालोनी यमुनानगर हरियाणा, बासुदेव प्रजापति पुत्र प्रीतम प्रजापति (19 वर्ष) निवासी ग्राम चाँदपुर साताइंगरी तहसील धामपुर बिजनौर व नेपाल सिंह पुत्र नरेश कुमार (35 वर्ष) निवासी गांव निजामपुर तहसील हल्दौर, बिजनौर बताए। तीनों का आबकारी एक्ट में चालान कर दिया गया है।
रायवाला थाना प्रभारी जितेन्द्र चौधरी ने बताया कि पकड़े गए तीनों अभियुक्त रात्रि अंधेरा का फायदा उठाकर शराब को ऋषिकेश क्षेत्र में बेचने जा रहे थे । इस शराब के धन्धे में इनका एक साथी और भी बताया गया है। जिसका नाम रिंकू है जो जे०जे ग्लास फैक्ट्री आईडीपीएल ऋषिकेश का रहने वाला है। अभियुक्तों ने बताया कि वह उसी के कहने पर इस शराब को ऋषिकेश क्षेत्र में बेचने जा रहे थे।