हरिद्वार। देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के छात्रों ने हरिद्वार में आयोजित कुंभ में लाईव रिपोर्टिंग की और वृत्रचित्र का निर्माण किया।
अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने जूना व निरंजनी अखाड़े के नागाओं और संतों के विषय में करीब से जाना। छात्रों ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि से भेंट की। श्रीमहंत हरिगिरि ने देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन को विश्वविद्यालय बनाए जाने पर बधाई दी और छात्रों को कुंभ की बारीकी से अवगत कराया। श्रीमहंत हरिगिरि ने छात्रों की कुंभ और नागा सन्यासियों को लेकर पूछे गए सभी सवालों का विस्तार से जवाब दिया।
सन्यासियों के अखाड़ो के भ्रमण के बाद छात्रों का दल वैष्णव सम्प्रदाय के अखाड़ों को करीब से जानने के लिए बौरागी कैम्प मेला क्षेत्र पहुंचे। जंहा उन्होंने अलग-अलग श्रेणियों के महंतों से भेंट कर उनके सम्प्रदाय की गतिविधियों को करीब से जाना। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. रमेश चन्द्र पाठक ने बताया कि सनातन धर्म को अगर बारीक से जानना हो और इसके मूल तत्व से अवगत होना हो तो महाकुंभ से बेहतर कोई विकल्प नही है उन्होंने बताया कि महाकुंभ के शैक्षिणक भ्रमण का भी यही उद्देश्य था जिसमे न केवल महाकुंभ की गतिविधियों को करीब से जानना था अपितु छात्रों को महाकुंभ के दौरान लाईव रिपोर्टिंग, कैमरा संचालन और अन्य मीडिया गतिविधियों का व्यवहारिक एवं सैद्धान्तिक ज्ञान करना भी था। छात्रों के इस शैक्षिणक भ्रमण में महावीर सिंह नेगी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके अलावा रजत रॉय, शरद पाल, पूजा भट्ट, सुमित यादव, तौकीर अंसारी, रोहण दहल और रिया केडिया सहित कई छात्रों ने प्रतिभाग किया।