हरिद्वार। हरिद्वार जनपद में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 25 और 26 जुलाई को पूर्ण लॉकडाउन किया है। जिससे जनता को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सकें।
हरिद्वार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रवासी नागरिकों के उत्तराखंड में आगमन के बाद से संक्रमित मरीजों की संख्या में बढोत्तरी हुई है। जिसके बाद से हरिद्वार के हालात लगातार बेकाबू हो रहे हैं। हिन्दुस्तान यूनिलीवर में मिले बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। जिला प्रशासन की ओर से जनता को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसके तहत 25 व 26 जुलाई को सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर के चार जनपदों में शनिवार और रविवार को लॉक डाउन करने का निर्णय किया है। इसी आदेश का सख्ती से जनपदों में अनुपालन हो रहा है। जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने बताया कि 25 और 26 जुलाई को लॉक डाउन बरकरार रखा जायेगा। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। जनता को खुद भी घरों में रहना है और सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित करना है।