रिपोर्ट :- गणेश वैद
ऋषिकेश। सुरक्षा के साथ साथ सेवा भाव के तहत कार्य कर रही उत्तराखंड की योगनगरी पुलिस ने चारधाम पर आईं महिला यात्री के खोए बैग को चंद घंटों में ढूंढकर उसके चेहरे पर मुस्कान लौटाई। बैग में एक लाख से ज्यादा की नगदी थी। बैग को सही सलामत पाकर महिला ने पुलिस का आभार प्रकट किया।
इन दिनों योगनगरी ऋषिकेश चारधाम श्रद्धालुओं से गुलजार है। वहीं भारी भीड़ के चलते कहीं यात्रियों की जेबों पर हाथ साफ हो रहा है, तो कहीं यात्रियों की खुद की लापरवाही के चलते उनका सामान व नगदी गुम हो रही है। आज रविवार को भी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से आईं महिला विमला देवी का बैग जिसमें करीब एक लाख की नगदी व कुछ अन्य सामान रखा था,आईएसबीटी (बस अड्डा) के पास कहीं छूट गया। जिसकी सूचना उन्होंने अपने ग्रुप के लोगों के साथ पुलिस को दी। जिसके बाद डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों कांस्टेबल राकेश पवार व कांस्टेबल मिथिलेश सकलानी ने वहा लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक कर आसपास पूछताछ करने के बाद महिला का बैग ढूंढ़कर उनके सुपुर्द कर दिया। बैग में रखी नगदी व सामान पूरी तरह सुरक्षित था।
बैग को सही सलामत पाकर महिला ने पुलिसकर्मियों का आभार प्रकट किया, साथ ही उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की भी प्रशंसा की। बता दें कि इससे पूर्व भी कुछ रोज पहले पश्चिम बंगाल से आए एक यात्री का बैग जिसमें ढाई लाख की नगदी व जरूरी कागजात थे,उसे भी ढूंढ़कर यात्रियों को सौंपा था। आईआईएस तरह की घटनाएं व उन पर पुलिस की त्वरित कार्यवाही ये दर्शाने के लिए काफी है कि पुलिस जहा आमजनमांस की सुरक्षा में लगी है वहीं इसके साथ ही वह अतिथि देवों भव के सिद्धांत के तहत उत्तराखंड आने वाले तीर्थ श्रद्धालुओ के प्रति सेवा भाव से भी कार्य कर रही है।