हरिद्वार। लक्सर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव महेश्वरी से बीते दिन एक युवती अचानक गायब हो गई थी। युवती के गुमशुदगी के शक में परिजनों ने गांव के ही एक युवक को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। बाद में घर से गायब रीतू ने सुमित से संपर्क कर अपनी उपस्थिति बताई। उसके बाद दोनों लक्सर कोर्ट में पहुंचकर उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा के समक्ष पेश हुए। वहीं दोनों ने साथ रहने की इच्छा व्यक्त करते हुए अपना बयान दर्ज किया।
बता दें कि लक्सर के महेशरी गांव निवासी राजेंद्र की बेटी रीतू कुछ दिन पहले कहीं चली गई। युवती के गायब होने के शक में गांव के ही सुमित को नामजद करते हुए युवती के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी थी। बाद में घर से गायब रीतू ने सुमित से संपर्क कर अपनी उपस्थिति बताई। उसके बाद दोनों लक्सर कोर्ट में पहुंचकर उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा के समक्ष पेश हुए। दोनों ने साथ रहने की इच्छा व्यक्त करते हुए अपना बयान दर्ज किया। जरूरी कागजात की जांच के बाद उप जिलाधिकारी ने दोनों के बालिग होने की पुष्टि की। उसके बाद दोनों को साथ में रहने की सहमति दे दी गई और युवती को युवक के साथ भेज दिया गया। इस संबंध में कोतवाली लक्सर एसआई, डिंपल जोशी से जब बात की तो उन्होंने कहा कि लड़की अपनी मर्जी से गई थी और बालिग है।