लक्सर/संवाददाता
नशे के विरुद्ध लक्सर कोतवाली द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों को स्मेक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्र में स्मेक के बढ़ते प्रकोप को रोकने हेतु एसएसपी हरिद्वार के दिशा निर्देशों के अनुपालन में टीम बनाई गई है, जो समय-समय पर ऐसे लोगों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम कर रही है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को एसआई मनोज नौटियाल, एसआई संजय रावत, कॉन्स्टेबल नारायण व गंगा की एक टीम बनाई गई। टीम में मुखबिर की सूचना पर लादपुर खुर्द गांव स्थित गन्ने के खेत से दो अभियुक्तों को 26.47 ग्राम स्मेक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सहबास व आजाद उर्फ एजाद पुत्रगण शकील निवासी लादपुर खुर्द कोतवाली लक्सर बताया, जिनके कब्जे से 26.47 ग्राम स्मेक बरामद हुई। टीम में प्रभारी निरीक्षक हेमेंद्र सिंह नेगी, दरोगा मनोज नौटियाल, दरोगा संजय रावत व कॉन्स्टेबल नारायण तथा गंगा शामिल रहे।