60 लीटर कच्ची शराब के साथ लक्सर पुलिस ने दो पकड़े, 800 लीटर लाहन किया नष्ट

big braking Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों के अनुपालन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी लक्सर के कुशल निर्देशन में थाना कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब की रोकथाम हेतू जगह-जगह दबिश देकर अभियान चलाया गया, जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा 23 जनवरी को सिधडू से ऐथल गांव जाने वाले मार्ग पर स्थित गन्ने के खेत में अभियुक्त भूपेंद्र पुत्र रणजीत सिंह निवासी हरचंदपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को भट्टी चलाकर कच्ची शराब बनाते हुए 10 लीटर अवैध कच्ची शराब व भट्टी उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसे बाद में न्यायालय में पेश किया गया। साथ ही मौके पर 400 लीटर लाहन को नष्ट किया गया। पुलिस टीम में उप.निरी. संजय रावत, कानि. गंगा सिंह व अजय जोशी शामिल रहे।
वहीं दूसरी ओर पुलिस चौकी रायसी द्वारा गंगदासपुर के जंगल में गंगाजी नदी के किनारे खेतो में अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर डबल भट्टी चलाकर कच्ची शराब बनाते हुए नई तकनिकी भट्टी उपकरणों के साथ कल्लू पुत्र स्वर्गीय रघुवीर निवासी ग्राम गंगदासपुर (50) को 50 लीटर जिसमें (25) तैयार कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। जबकि मौके से सौरभ पुत्र वीर सिंह निवासी गंगदासपुर (25) अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। टीम ने मौके पर 400 लीटर लाहन को नष्ट कर दिया। इस तरह की कार्रवाई थाना लक्सर पुलिस जारी रखेगी। टीम में रायसी चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह, आरक्षी सुशील कुमार रायसी, आरक्षी गोविन्द रायसी, आरक्षी मनोज मलिक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *