*गायत्री परिवार शांतिकुंज ने दिया सहयोग।
बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इनमें मां भगवती अन्नपूर्णा योजना में दोपहर के भोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा की गई है , जो जून मह तक रहेगी।
आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल की पहल पर डॉ चिन्मय पंड्या गायत्री परिवार शांतिकुंज द्वारा चार धामयात्रा के सभी श्रद्धालुओं के लिए दोपहर भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिसमें डॉ अजय त्रिपाठी तथा मंगल सिंह को नोडल नामित किया गया है।