गणेश वैद
हरिद्वार। कल एक जुलाई से देशभर में लागू हो रहे तीन नए कानूनों के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए जिला पुलिस ने आम नागरिकों संग गोष्ठी कर जागरूक किया। इस दौरान अलग अलग थाना क्षेत्रों में पैम्पलेट,पोस्टर बांटे गए।
बता दें कि सोमवार एक जुलाई से पूरे देश में तीन नए अपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारत साक्ष्य अधिनियम) को लागू किया का रहा है। जिसे आम जनमानस को जागरूक करने के लिए जिला पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर पैम्पलेट, पोस्टर बांटकर लोगों को जागरूक किया। इसके अलावा कई स्थानों पर पुलिस ने जनता के साथ चौपाल लगाकर उन्हें नए कानूनों के बारे में जानकारी दी।