हरिद्वार। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने सभी तरह के राशन कार्ड धारकों को तीन-तीन माह का राशन दिए जाने के निर्देश दिए हैं। जिससे लॉकडाउन के दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े।
बुधवार शाम को भल्ला कालेज में बने कंट्रोल रूम में अधिकारियों के साथ कोरोना बचाव अभियान की कार्य समीक्षा बैठक लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को इस मामले में तेजी से काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गैर राज्यों से उत्तराखंड आए तीर्थ यात्री और पर्यटक जो यहां फंस गए हैं, उनके साथ ही ऐसे वंचित जिनके पास खाने को नहीं है, दिहाड़ी कामगार और उनके परिवार के भोजन की पुख्ता व्यवस्था की जाए। इस काम में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।
मदन कौशिक ने कहाकि राज्य और प्रशासन के पास अगले तीन माह से अधिक समय का पर्याप्त राशन है। उन्होंने आम जनता से किसी किस्म के बहकावे या अफवाह में न आने की अपील की। कौशिक ने अधिकारियों को लॉक डाउन के दौरान नगर निगम हरिद्वार के सभी 60 वार्ड के हर गली-मोहल्ले और कालोनियों को सैनिटाइज किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी वार्ड पार्षदों से आग्रह किया कि वह सुनिश्चित करें कि उनके वार्ड सैनिटाइज हो गए।
मंत्री मदन कौशिक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों का भी समुचित ध्यान रखें और सुनिश्चित करें कि वहां पर संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए सारी व्यवस्थाएं सुचारू हैं और सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हो रही है। कहा कि सरकार इस मामले में हर तरह की सहायता और सहयोग करने को कृत संकल्प है। इसीलिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह ऐसे जरुरतमंदों जो छूट के दौरान बाजार जाने में असमर्थ हैं या फिर विभिन्न कारणों से बाजार जाना नहीं चाहते, उनके लिए जल्द से जल्द ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे उन्हें उनकी जरूरत का सामान उनके घर पर ही उपलब्ध कराया जा सके।