हरिद्वार। ग्राम पंचायत हरिपुर कलां की ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ एक प्रतिनिधिमंडल शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से मिला। मंत्री मदन कौशिक से मिलकर ग्रामीणें ने गांव की जन समस्याओं को रखा। ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला ने ज्ञापन के माध्यम से अपने क्षेत्र की जन समस्याओं से अवगत कराया। ज्ञापन में कहा गया कि हरिपुर कलां जो कि हरिद्वार से सटा हुआ गांव है, कुंभ कुंभ मेला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला गांव है। जहां पर पूर्व में भी कुंभ मेला नीधि से कार्य हो चुके हैं। वर्तमान में गांव की जनसमस्याओं में क्षतिग्रस्त सिविल लाईन की मरम्मत एवं नई सीवर लाईन को मेला निधि द्वारा डालने एवं क्षतिग्रस्त सड़कों को पुनः बनाने का भी आग्रह किया गया। ग्राम प्रधान ने कहा कि पूर्व में भी 12 वर्ष पूर्व कुंभ मेला निधि से ही शिविर का कार्य किया गया था किंतु गुणवत्ता एवं मानक ठीक ना होने के कारण शिविर लाईन ठीक प्रकार से नहीं डाली गई। जिसके कारण जगह-जगह पर सिविल लाईन चैक हो गई एवं क्षतिग्रस्त पड़ी है। जिससे सीवर का गंदा पानी सड़कों में आ जाता है तथा गंगा जी में प्रवेश करता है। जिसके कारण आम ग्रामीण काफी परेशान हैं। मंत्री मदन कौशिक से अनुरोध करते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण किया जाए तथा कुंभ मेला निधि द्वारा यह सभी कार्य करवाए जाए। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने ग्राम प्रधान एवं सभी ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि सभी समस्याओं का जल्द निवारण किया जाएगा तथा प्राथमिकता के आधार पर सभी कार्य कुंभ मेला निधि द्वारा करवाए जाएंगे। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान गीतांजलि जखमोला, पूर्व प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा भाजपा मनोज जखमोला, भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष विदित शर्मा, उपप्रधान मनोज शर्मा, सूरज तिवारी आदि उपस्थित थे।