रुड़की। बंदाखेड़ी क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय हैं। सरकार की बिना अनुमति के ही वह रातों-रात मिट्टी का भराव करने में लगे हुये हैं। इसकी शिकायत जिलाधिकारी हरिद्वार से की गई हैं।
स्थानीय समाजसेवी लोगों ने बताया कि आजकल बंदाखेड़ी क्षेत्रा में विभिन्न स्थानों पर बड़ी मात्रा में मिट्टी खनन कर भराव किया जा रहा हैं। कुछ खनन माफियाओं ने कमेलपुर के नजदीक कई बीघा जमीन पर भारी भरकम मिट्टी का भराव कर दिया। सबसे बड़ी बात यह रही कि इसके लिए सरकार की कोई अनुमति नहीं ली गई और यह सब खेल निचले स्तर के अधिकारियांे से मिलकर खेला गया। अहम बात यह भी है कि अगर सरकार से अनुमति ली जाती, तो सरकार को भारी राजस्व मिलता। लेकिन खनन माफियाओं ने कैंट फैक्ट्री के नजदीक स्थित एक खेत से रात के समय जेसीबी लगाकर मिट्टी का भराव बेखोफ होकर किया। बताया यह भी गया है कि कई दिन तक यह प्रक्रिया लगातार चलती रही, लेकिन किसी अधिकारी की नजर इन खनन माफियाओं पर नहीं पड़ी। चर्चा यह भी है कि चार से पांच लाख के बीच में इस भराव का ठेका लिया गया था, जिसकी बाद में बंदरबांट हो गई। पम्प मालिक कौन हैं, इसकी भी जानकारी नहीं मिल पाई। हालांकि अधिकारियों ने इस मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।