हरिद्वार। कोरोना का कहर के चलते पूरे देश में लॉकडॉउन है। इसी बीच उत्तराखण्ड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम की यात्रा प्रारम्भ होने जा रही है। गंगोत्री धाम के रावल गुरुवार को हरिद्वार पहुंचे। जहां उनका निरंजनी अखाड़े के महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने स्वागत किया। इस अवसर पर गंगोत्री धाम के रावल शिव नारायण रावल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस बार गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को पूरे विधि विधान के साथ खोले जाएगें। परन्तु इस बार कोरोना वाइरस के चलते पूरे देश में लॉकडॉउन में होने वाली पूजा विधान पूरे सोशल डिस्टेंशिग का अनुपालन करते हुए किए जाएगें। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को मुखीमठ से गंगा जी की डोली प्रारम्भ होगी जो भैरव घाटी में रात्री विश्राम के बाद 26 अप्रैल को गंगोत्री धाम पहुंचेगी। निरंजनी अखाडे के महंत रविन्द्र पुरी ने बताया कि जब तक लॉकडॉउन जारी रहेगा तब तक मां गंगा जी के धाम गंगोत्री का खर्चा, मां मनसा देवी ट्रस्ट द्वारा उठाया जाएगा।