महिला पत्रकार के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

Haridwar Latest News

गर्भपात कराने के लिए दी जा रही जान से मारने की धमकी
वर्ष 2019 में दोनों के बीच हुई थी फेसबुक पर दोस्ती
पूूर्व में दोनों एक-दूसरे पर लगा चुके हैं आरोप और जा चुके जेल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार।
महिला पत्रकार को शादी का झांसा देकर हरिद्वार सहित अन्य शहरों के होटलों में दुष्कर्म करने तथा गर्भपात कराने के लिए जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा हैं कि महिला पत्रकार की फेसबुक पर वर्ष 2019 में आरोपी से दोस्ती हुई थी। पुलिस के मुताबिक युवती पूर्व में ऋषिकेश की मुनी की रेती में आरोपी पर दुष्कर्म और आरोपी ने भी युवती पर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके आधर पर पुलिस ने दोनों को जेल भेजा था। पीडिता ने दोबारा आरोपी पर दुष्कर्म व गर्भपात करने के लिए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए ऋषिकेश कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जहां पर पुलिस ने मुकदमा शून्य में दर्ज कर नगर कोतवाली स्थान्तरित कर दिया है। नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमें को अपराध संख्या देते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि बिजनौर की महिला पत्रकार ने 23 अक्टूबर 20 में ऋषिकेश कोतवाली में तहरीर देते हुए शिकायत की हैं कि उसकी दोस्ती एक युवक अरविन्द चौहान निवासी बडोवाला चाकरोता रोड देहरादून से फेसबुक पर वर्ष 2019 में हुई थी। जोकि देहरादून के एक नामी हाॅस्पिटल में गार्ड के पद पर तैनात था। आरोप हैं कि अरविन्द ने महिला पत्रकार को शादी का झांसा देकर हरिद्वार के तीन होटलों सहित देहरादून, धनौटी, नरेन्द्रनगर आदि होटलों में ले जाकर दुष्कर्म किया। लेकिन बाद में अरविन्द ने शादी करने से इंकार कर दिया। जिसपर महिला पत्रकार ने 26 अगस्त 19 में ऋषिकेश की मुनी की रेती में अरविन्द के खिलाफ दुष्कर्म और अरविन्द ने महिला पत्रकार पर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 13 सितम्बर 19 को गिरफ्रतार कर जेल भेज दिया था। पीडिता का आरोप हैं कि जेल से रिहा होने के बाद अरविन्द उसको 18 दिसम्बर 19 को दोबारा चण्डीघाट पर मिला। जिसने उसको दोबारा शादी का झांसा देकर अपने विश्वास में लेकर रोडवेज के समीप होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। जिससे वह गर्भवती हो गयी और जब उसको शादी के लिए जोर डाला तो आरोप हैं कि अरविन्द द्वारा महिला को गर्भपात करने के लिए दबाब डालते उसकी बात न मानने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। ऋषिकेश पुलिस ने शून्य में मुकदमा दर्ज कर नगर कोतवाली स्थान्तरित किया गया है। नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमे को अपराध् संख्या देते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैं कि मौजूदा वक्त में आरोपी जल संस्थान हरिद्वार में कार्यरत है। नगर कोतवाली पुलिस पीडिता को बयान दर्ज कराने के लिए हरिद्वार बुलायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *