हरिद्वार। लक्सर में ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स की शाखा ने बुधवार को लोन न चुकाने वाले कर दाताओं पर कड़ी कार्रवाई की। बैंक ने लोन न चुकाने वाले अमजद निवासी ग्राम नरोजपुर के मकान को सील कर अपने कब्जे में ले लिया है। बैंक के चीफ रिकवरी मैनेजर दीपक भारद्वाज ने बताया कि अमजद ने लगभग 6 साल पहले लक्सर की इस शाखा से अपने मकान पर पांच लाख का लोन लिया था। जिसकी अदाएगी के लिए कई बार बैंक प्रबंधन ने अमजद से लोन चुकाने के लिए संपर्क किया, लेकिन उसने लोन अदा नहीं किया। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है। बैंक प्रबंधन ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए बुधवार को मकान नीलाम करने की कार्रवाई की और मकान को सील कर दिया। बैंक अधिकारियों का कहना है कि अगर मकान स्वामी समय रहते लगभग बैंक की रकम 4 लाख 71 हजार रुपये जमा कर देता है, तो मकान को नीलाम नहीं किया जाएगा। बैंक अधिकारियों में बैंक शाखा प्रबंधक लक्सर, सीनियर मैनेजर, रिकवरी क्लस्टर हरिद्वार और ऐजंसी देव इंफोर्समेंट हरिद्वार के अधिकारी मौजूद रहे।