रुड़की/संवाददाता
इकबालपुर व झबरेड़ा क्षेत्र में बैंकों की सुरक्षा राम भरोसे हैं। अहम बात यह है कि यह इलाका यूपी की सीमा से सटा हुआ हैं। यहां बैंक के प्रबन्धक ही जान-बूझकर लापरवाही बरत रहे हैं। बताया गया है कि कुछ बैंकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। न ही कुछ बैंक के सुरक्षा गार्डो के पास लाईसेंसी हथियार हैं। ऐसे में कोई घटना हो जाये, तो इसकी जिम्मेदारी आखिर किसकी हैं? इस पर शासन-प्रशासन को गम्भीरता से विचार करने की आवश्यकता हैं। हालांकि झबरेड़ा थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्वारा बैंकों की सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान भी तैनात किये गये हैं, बावजूद इसके कई बार पुलिस बल की कमी के कारण यदि कोई बड़ी घटना हो जाये, तो इंकार नहीं किया जा सकता। यह इलाका बॉर्डर से सटा हुआ हैं और यहां बेहद चौकसी की आवश्यकता हैं। इसके बावजूद भी बैंक प्रबन्धक गम्भीर नहीं हैं ओर न ही बैंक के बड़े अधिकारी इस ओर कोई दिलचस्पी दिखा रहे हैं। पूर्व में लूट की कुछ घटनाएं भी हुई हैं, उससे भी बैंक अधिकारियों ने कोई सबक नहीं लिया। हालांकि यह रुट ग्राहकों से रास्ते में हुई, फिर भी बैंक अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया। वहीं थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने कहा कि वह जल्द ही बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें सीसीटीवी दुरूस्त रखने व सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश देंगे।