रुड़की/संवाददाता
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के निर्देशो के अनुपालन में नशे के विरुद्ध कार्यवाही के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मंगलौर व सहायक पुलिस अधीक्षक
कोतवाली मंगलौर के निकट पर्यवेक्षण में थाना मंगलौर क्षेत्र मे अलग -2 सम्भावित स्थानों पर
अभियान चलाकर 18 जनवरी की देर रात्रि चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 शहजाद अली, उ0नि0 कर्मवीर, का0 अजीत तोमर, का0 इसरार अली, का0 युनुस बेग, का0 मैराज आलम द्वारा मंगलौर कस्बे की हद पर बने राधा स्वामी सत्संग भवन के बाहर से दबिश देकर दो मो0सा0 सहित 4 व्यक्तियो को पकड़ लिया, जोकि अवैध नशे के कारोबार कर रहे थे, दबिश के दौरान रजत पुत्र जसवीर (20) निवासी झबरेड़ी थाना झबरेड़ा उम को मौके से फरार हो गया। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना नाम वरुण उर्फ भूरा पुत्र मनीष कुमार निवासी ग्राम मुण्डलाना थाना मंगलौर, प्रवीण कुमार पुत्र बिरम सिंह निवासी ग्राम झबरेड़ा थाना झबरेड़ा, अनुज पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम सिम्भालकी थाना छपार मुनगर उ0प्र0, अरुण कुमार पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम थीथकी थाना मंगलौर बताया। उपरोक्त द्वारा अवैध नशीले पदार्थ की खरीद-फरोख्त करना स्वीकार किया गया। तलाशी के दौरान वरुण से 51.30 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 7.39 ग्राम स्मैक, प्रवीण से 51.51 ग्राम ब्राउन शुगर व 7.58 ग्राम स्मैक, अभियुक्त अनुज से 51.00 ग्राम ब्राउन शुगर व 4.08 ग्राम स्मैक तथा अरुण से 49.95 ग्राम ब्राउन शुगर व 7.37 ग्राम
स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनका चलन कर दिया। बरामद माल की अन्तराष्ट्रीय बाजार में कुल कीमती करीब 16.50 लाख बताई गयी है। पुलिस टीम सीओ मंगलौर अभय सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा, उ0नि0 शहजाद अली प्रभारी, उ0नि0 कर्मवीर सिंह, का0 1154 अजीत तोमर, का0 इसरार, का0 मैराज आलम, का0 युनुस बेग शामिल रहे।