पीडिता ने कराया ज्वालापुर में मुकदमा, जांच शुरू
हरिद्वार। रिश्ता तय होने के बाद युवक ने शादी से पूर्व अपनी मंगेतर से शारीरिक संबंध् बनाने और बाद में शादी से इंकार कर देने का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता ने ज्वालापुर में युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि ज्वालापुर निवासी एक युवती का रिश्ता 29 जनवरी 20 को ज्वालापुर के मालवीय धाम में रोहालकी बहादराबाद निवासी सचिन चौहान पुत्रा उत्तम चौहान के साथ हुआ था। युवती के परिजनों ने रोकना रस्म में करीब पांच लाख रूपये के गहने व नगदी आदि समान दिया था। शादी से पूर्व ही युवती को फरवरी माह में शोध् कार्य के लिए यूनिवर्सिटी श्रीनगर जाना पड़ा। युवती के साथ ही सचिन चौहान भी उसके साथ श्रीनगर चला गया। आरोप है कि सचिन ने श्रीनगर के एक होटल में रात रुकने के दौरान युवती को विश्वास दिलाते हुए कि कुछ दिनों बाद दोनों की शादी हो जाएगी, इसलिए दोनों पति पत्नी हैं और उसने शारीरिक संबंध् बना लिये। आरोप हैं कि मई माह में भी सचिन ने कार में उसे एकांत में ले जाकर शारीरिक संबंध् बनाए। लाॅकडाउन के चलते शादी की तारीख बढ़ाकर 10 दिसंबर तय हो गई। आरोप है कि सचिन व उसके परिवार ने दहेज के लालच में दो पूर्व ही शादी से इंकार कर दिया। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपी सचिन के खिलापफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।