रुड़की/संवाददाता
भारतीय संस्कृति सेवार्थ न्यास तथा फैडरेशन आॅफ कम्युनिटी रेडियो स्टेशन्स के तत्वाधान में कल (आज) आॅनलाइन आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय बाल कवि सम्मेलन में नेशनल कन्या इण्टर कालेज खानपुर की कक्षा-11वीं की छात्रा मानसी चैधरी का चयन होने पर कालेज प्रबंधन द्वारा खुशी जाहिर की गयी है। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी प्रचारक डाॅ. सतीश कुमार शास्त्री के संयोजन में आॅनलाइन आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय बाल कवि सम्मेलन में चार बाल कवियों का फीजी से, एक तमिलनाडु तथा दो का चयन हरिद्वार से हुआ है। विशाल सालार राजीव गांधी नवोदय विद्यालय शिकारपुर तथा मानसी चैधरी का चयन नेशनल कन्या इण्टर कालेज खानपुर से किया गया है। ग्राम प्रहलादपुर निवासी मनोज व रेणु चैधरी की पुत्री मानसी को बचपन से ही कविता लिखने व बोलने में रूचि है। इससे पहले भी मानसी कई बाल कवि सम्मेलनों में प्रतिभाग कर चुकी है। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर वह पहली बार बाल कवि सम्मेलन में आॅनलाइन प्रतिभाग करेगाी। इतने बडे स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर मिलने से वह गदमद है। कालेज प्रबंधन ने भी मानसी चौधरी के चयन पर खुशी जाहिर की है तथा बाल कवि सम्मेलन सम्पन्न होने के बाद विद्यालय में सम्मानित करने की घोषणा की।