बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हरिद्वार में निकला विशाल आक्रोश मार्च

Haridwar

*उत्तराखंड में जगह जगह विरोध प्रदर्शन जारी।

गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)

हरिद्वार। बंगलादेश में हिंदुओं पर बढ़ रही हिंसा को लेकर देशभर के साथ ही देवभूमि उत्तराखंड में भी लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में धर्मनगरी हरिद्वार में एक विशाल आक्रोश मार्च निकाला गया। जिसमें हजारों की तादात में लोगों ने हिस्सा लिया।

प्रदेश की राजधानी देहरादून, हल्द्वानी, नैनीताल, योगनगरी ऋषिकेश के बाद आज मंगलवार को धर्मनगरी हरिद्वार में भी हजारों की संख्या में हिन्दुओं ने एकत्र होकर एक विशाल आक्रोश मार्च निकाला। जिसमें हरिद्वार के प्रमुख संतो,प्रदेश सरकार में मंत्री,पूर्व मंत्री व कई भाजपा विधायक,मानवाधिकार मंच से जुड़े लोग, गंगा सभा के प्रतिनिधी, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग एवं आम नागरिकों ने हिस्सा लिया। यह मार्च ऋषिकुल से हर की पैड़ी तक निकाला गया। जिसमें योगगुरु बाबा रामदेव भी प्रतिभाग कर रहे थे। हर की पैड़ी पहुंचने पर उपस्थित प्रबुद्धजनों ने डीएम के माध्यम से एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति व यूएनओ के नाम सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *