मातृ सदन प्र्रकरणः आश्रम में घुसा संदिग्ध व्यक्ति निकला मानसिक रोगी, भीख मांगकर भरता है पेट

big braking Crime Haridwar Latest News

भारी बारिश से परेशान होकर बचने के लिए घुसा था आश्रम में
हरिद्वार।
मातृसदन आश्रम में रात्रि के समय घुसे सदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। संदिग्ध व्यक्ति मानसिक रोगी, भीख मांगकर भरता है पेट भरने वाला बताया गया है।


विदित हो कि 11 अगस्त की रात्रि करीब 10 बजे चौकी जगजीतपुर में मातृ सदन आश्रम में एक संदिग्ध व्यक्ति के घुस आने की पुलिस को सूचना मिली। जिसके संबंध में 12 अगस्त को कार्यवाही कंे संबंध में प्रार्थनापत्र मातृ सदन की ओर से पुलिस को दिया गया।


घटना के संबंध में चौकी जगजीतपुर पुलिस आश्रम में पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को चौकी लायी और पूछताछ की गई। बदहवास हालत में मिले संदिग्ध ने अपना नाम बबलू पुत्र बैजनाथ उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी जिला छपरा बिहार बताया। प्रथम दृष्टया संदिग्ध मानसिक रूप से बीमार प्रतीत हुआ। संदिग्ध ने यह भी बताया कि वह रात में पहले घाट और अन्य शेल्टर में सोकर जीवन यापन कर रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से बारिश होने के कारण वह आश्रम के पीछे स्थित कमरे में रात में सोने के लिए चले जाता था और दिन में इधर-उधर घूम कर मांग कर खाना खा लेता था।


मातृ सदन के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ में पता चला कि कांवड़ के बाद से यह व्यक्ति यहां आसपास घूमता फिरता रहता है और दिमागी रूप से परेशान है। वह लोगों के घरों और दुकानों के आगे मांगकर अपना पेट भर रात है। काफी प्रयास के बाद भी परिवारजन के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। व्यक्ति अभी भी चौकी में रह रहा है। पुलिस को अभी तक किसी भी तरह की गतिविधी संदिग्ध प्रतीत नहीं हुई है। परिवार जनों के संबंध में फोटो बिहार व अन्य राज्यों में भेजकर पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जिला अस्पताल में नियुक्त मनोचिकित्सक राजीव रंजन तिवारी द्वारा भी मेडिकल जांच के दौरान व्यक्ति की दिमागी हालत ठीक नहीं बताई गई है।


वहीं दूसरी ओर 18 अगस्त को एक महिला उम्र लगभग 20 से 22 साल मातृ सदन आश्रम के क्लीनिक में घुसी महिला को आश्रम के ही किशन महाराज द्वारा पूछताछ कर छोड़ दिया गया। आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फूटेज चैक करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त महिला के साथ एक लड़का भी सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है जो कि एक षड्यंत्र के तहत आश्रम में घुस कर एक बड़ी वारदात देने के अंजाम देने आए थे।
इस संबंध में मातृ सदन से व्हाट्सेप के माध्यम से प्राप्त शिकायत पर प्रारंभिक जांच प्रारंभ कर दी गई है। आश्रम में जब महिला को पकड़ा गया तो पुलिस को तत्काल कोई सूचना नहीं दी गई जिस कारण उक्त महिला से पूछताछ नही हो पाई। सीसीटीवी कैमरे से देखने से पुलिस को लग रहा है कि उक्त महिला और पुरुष प्रेमी जोड़े हैं, जो कि सुनसान रास्ते की तरफ टहलते हुए आश्रम तक पहुंचे हैं। हालांकि आश्रम के लोगों द्वारा उक्त महिला को पुलिस को बिना सूचना दिए छोड़ने पर उनकी पहचान नहीं हुई है। फुटेज में पुरुष की पहचान सावन उम्र 21 वर्ष पुत्र सतीश निवासी जगजीतपुर अड्डा थाना कनखल जनपद हरिद्वार के रूप में हुई, जिसको आश्रम के लोगों के समक्ष ही पूछताछ की गई, जिसने बताया कि वह भैंस चरा रहा था, इसी दौरान भैंस का बच्चा घूमते-घूमते आश्रम की तरफ आ गया था, सावन को वर्तमान में संज्ञेय अपराध किए जाने से रोकने के लिए शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *