हरिद्वार। गंगा रक्षा के लिए विगत 40 दिनों से अनशन पर बैठी साध्वी पद्मावती को बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अपना समर्थन दिया है। बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा और नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने गुरुवार को हरिद्वार पहुंचकर उन्हें नितिश सरकार का समर्थन संबंधी पत्र सौंपा। इस दौरान साध्वी पद्पावती ने कहाकि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं अनशन जारी रहेगा।
गुरुवार को बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा और नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने साध्वी पद्मावती से मातृसदन में मुलाकात की। उनके साथ जल पुरुष राजेंद्र सिंह भी थे। मुलाकात के दौरान साध्वी प्राची ने बिहार के उनके अनशन को समर्थन देने पर सीएम नितीश कुमार का आभार जताया। कहा कि जब तक गंगा की सहायक नदियों मंदाकिनी और अलकनंदा पर उत्तराखंड में बन रहे सभी चार बांधों का निर्माण नहीं रुकेगा, तब तक वे अनशन जारी रखेंगी।
बता दें कि साध्वी पद्मावती गंगा रक्षा को लेकर 15 दिसंबर से मातृसदन में आमरण अनशन कर रही हैं। अनशनरत साध्वी की मांग है कि गंगा और सहायक नदियों पर निर्माणाधीन और प्रस्तावित सभी बांधों को निरस्त किया जाए। गंगा में खनन संबंधी एनजीटी के आदेशों का पालन करने को नोटिफिकेशन जारी हो। गंगा पर बन चुके बांधों से गंगा में प्राकृतिक प्रवाह को दुरुस्त रखने की व्यवस्था बनाई जाए। एनजीटी के जज राघवेंद्र राठौर को गंगाद्रोही घोषित कर उन्हें निलंबित किया जाए और हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज. एस को निलंबित कर उनकी जांच की जाए आदि शामिल हैं।