रुड़की/संवाददाता
नगर निगम रुड़की के मेयर गौरव गोयल पर एक महिला द्वारा लगाए गए छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के आरोप के मामले में 8 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिस बारबार उनको ही परेशान कर रही है और पुलिस अब तक उनके चार बार ब्यान ले चुकी है। पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिस उन्हें ही कंफ्यूस करने में लगी हुई है। पीड़िता का कहना है कि अब उन्हें अपनी जान का भी खतरा लग रहा है।
ज्ञात रहे की विगत 8 जनवरी को मीनाक्षी अग्रवाल नामक महिला ने नगर निगम के मेयर गौरव गोयल पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने के आरोप लगाकर गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी और मेयर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की थी। पुलिस ने अभी मुकदमा तक दर्ज नहीं किया है ओर केवल जाँच के नाम पर मामले में ढिलाई बरती जा रही है। पीड़ित महिला ने अब आरोप लगाया है कि पुलिस बार बार उनके ही ब्यान ले रही है और उन्हें ही परेशान कर रही है। पीड़िता का आरोप है की मेयर पर पुलिस इसलिए कार्यवाही नहीं कर रही है, क्योंकि मेयर सत्ताधारी पार्टी के नेता है। पीड़िता का कहना है की ऐसी स्थिति को देखते हुए उन्हें अपनी जान का भी खतरा लग रहा है।
वहीं मेयर पर लगे आरोपों को लेकर आप प्रवक्ता महक सिंह सैनी ने ब्यान जारी करते हुए बताया कि भाजपा के नेता ओर विधायक लगातार ऐसी हरकतों के कारण चर्चाओं में बने रहते है। जबकि भाजपा अपने को चरित्रवान होने का दावा करती है, जो सब एक ढोंग है। मेयर पर लगे आरोपों में भी जांच के नाम पर केवल मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि संगीन मामलों में मुकदमा दर्ज होने के बाद विवेचक प्रकरण की जांच करते है। लेकिन मेयर प्रकरण, जो संगीन मामले की श्रेणी में आता है, में स्थानीय पुलिस सत्ता के दबाव में आकर मेयर को जांच के नाम पर लगातार बचाकर सीधे सीधे कानून और महिला सुरक्षा नियमों की भी धज्जियां उड़ा रही है।