रुड़की/संवाददाता
महाकाव्य रामायण के रचनाकार भगवान महर्षि वाल्मीकि मंदिर पनियाला चंदापुर गांव में भगवान वाल्मीकि चौक पर भगवान महर्षि वाल्मीकि की मूर्ति की स्थापना मेयर गौरव गोयल, जिला पंचायत सदस्य सपना वाल्मीकि, वरिष्ठ नेता सुखविंदर वाल्मीकि आदि ने गांव के गणमान्य लोगों के साथ मिलकर की। इस मौके पर बोलते हुए मेयर गौरव गोयल ने वाल्मीकि चौक की चार दिवारी का भी लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह जहां भी रहेंगे और जिस पद पर रहेंगे, पनियाला चंदापुर के लोगों की हमेशा सेवा करेंगे। क्योंकि उनकी जड़ें भी इस गांव से जुड़ी हुई है और उनके पूर्वजों ने भी यहां लंबे समय तक अपनी ससेवाएं दी है। उन्होंने कहा कि आज सपना वाल्मीकि के नेतृत्व में पनियाला चंदापुर जिला पंचायत क्षेत्र में चहुमुंखी विकास हो रहा है, इसके लिए उन्होंने अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। वहीं कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य सपना वाल्मीकि व सुखमेंद्र खैरवाल ने भी सम्बोधित किया और अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वाल्मीकि समाज को वैश्य समाज ने मंदिर के लिए अपनी जगह दान दी, जिसके लिए समस्त वाल्मीकि समाज उनका ऋणी रहेगा। साथ ही कहा कि जिला पंचायत निधि से जो भी योजनाएं आ रही है, उन्हें धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है। क्षेत्र का चहुमुंखी विकास ही उनकी प्राथमिकता है। इससे पूर्व समाज के प्रचारक द्वारा समाज को शिक्षित बनने, सद्भाव व कुशल व्यवहारशील बनने तथा समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज सोनकर, भाजपा नेता मोहित राष्ट्रवादी, महेंद्र सिंह आदि ने भी सबोधित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।