रुड़की/संवाददाता
मेयर गौरव गोयल, उनके भाई राजीव गोयल व आलोक सैनी पर लगे छेड़खानी करने, अश्लील हरकतें करने व मारपीट के आरोप के बाद सोमवार की सुबह मेयर समर्थकों के साथ गंगनहर कोतवाली पहुंचे और पुलिस से महिला पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि उक्त महिला उनसे रंजिश रखती है, जिसके कारण उनकी छवि को धूमिल करने का काम कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि उक्त महिला का चाल चलन भी ठीक नहीं है।
ज्ञात रहे कि 2 दिन पूर्व मेयर गौरव गोयल के ही पूर्व में रहे एक कर्मचारी की पत्नी ने मेयर पर अपने पति का वेतन ना देने तथा उससे छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाते हुए गंगनहर पुलिस को तहरीर देकर मेयर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, जिसकी जांच पुलिस कर ही रही थी कि सोमवार की सुबह सैकड़ों समर्थकों के साथ मेयर गंगनहर कोतवाली आ धमके और महिला के आरोपों को झूठा बताया। मेयर का कहना है कि अगर उन पर किसी भी तरह का आरोप साबित कर दें, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
ज्ञात रहे कि महिला द्वारा छेड़खानी और अश्लील हरकत करने के मामले में मेयर के खिलाफ तहरीर दी गई थी। सोमवार को जिस तरीके से मेयर अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे। उसके बाद कोतवाली परिसर में सुगबुगाहट शुरू हो गयी, जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि दाल में कुछ काला है। क्या मेयर गौरव को पुलिस जांच पर विश्वास नहीं है। यही नहीं मेयर द्वारा कोतवाली में एक युवक को भी बुलाया गया, जिसने अपने आप को महिला का बेटा बताकर मेयर पर लगे आरोपों को नकारा। वहीं सीओ बहादुर सिंह चौहान का कहना है कि पुलिस जांच चल रही है और जो भी जाँच में सामने आएगा, उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह होगा कि आखिर जांच निष्पक्ष होती है या नही, और उसके बाद राजनीतिक माहौल क्या होगा, यह भी दिलचस्प होगा।