हरिद्वार। उत्तराखंड में इन दनों पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए हरिद्वार की मेयर अनीता शर्मा ने देर रात शहर के तीन रैन बसेरों का निरीक्षण किया। मेयर ने रैन बसेरों में मिली खामियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान मेयर के साथ कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
मेयर अनीता शर्मा ने सबसे पहले हरिद्वार के अलकनंदा घाट के पास स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया। मेयर ने देखा कि रैन बसेरे की खिड़की के शीशे टूटे हुए हैं। इस पर मेयर ने जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए। इसके बाद मेयर हाथी पुल के पास महिलाओं के लिए बने रैन बसेरे का निरीक्षण करने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरे में ठहरे लोगों से बात भी की। मेयर ने सभी रैनबसेरों का निरीक्षण करते हुए जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरण किए। मेयर ने बताया कि उन्होंने शहर के तीन रैन बसेरों का निरीक्षण किया है, उनमें जो अनियमितताएं पाई गई हैं, उन्हें जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश रैन बसेरा संचालकों को दिए हैं। उन्होंने बताया कि सभी रैन बसेरों में छोटी-छोटी दिक्कतें हैं, जिन्हें जल्द ही दुरुस्त किया जाएगा। इसके साथ ही रैन बसेरों के संचालकों को कहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रैन बसेरे में सोने की अनुमति दें, जिससे कोई बाहर खुले में ना सोए।