हरिद्वार (बद्रीविशाल)। हरिद्वार नगर निगम में मेयर के लिए ऐसे- ऐसे दावेदार सामने आ रहे है जिनके कारनामे सुन कर आप हैरान रह जायेंगे। अपने कृत्यों से लोगों को ठगने वाले छुटभइये भी मेयर पद के लिए अपनी दावेदारी ठोक रहे है। सबसे अधिक मेयर पद के लिए दावेदार भाजपा में है। कांग्रेस और भाजपा में मेयर पद के दावेदारों की लम्बी लिस्ट है। भाजपा में तो मेयर पद पर भी कम से कम एक दर्जन से अधिक दावेदार है जो अपने-अपने तरीको से मेयर पद का टिकट पाने की कोशिशों में लगे हुए है। भाजपा में एक दावेदार तो ऐसा है जो टिकट पाने के लिए करोड़ों रूपये खर्च करने को तैयार है। जबकि दूसरों से उधार लिए पैसे वह उन्हें वापस नहीं लौटा रहा है।
यह कनखल निवासी भाजपा नेता सभासद, और पार्षदी के चुनाव लड़ कर हार का रिकार्ड बना चुका है, मगर अब उसका सपना शहर का मेयर बनने का है। इस नेता के बारे में जानकारी मिली है कि वह करीब 20 साल पहले एक “गुरु जी ” के संपर्क में आया था। तब वह साइकिल पर चलता था और फिर धीरे धीरे गुरूजी और उनके माता पिता को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में लेकर उनसे उधार के नाम पर करोड़ों रूपये ले लिए। उसने उन्हें यह आश्वासन दिया था कि वह इन्हे ठेकेदारी के काम में लगायेगा और उन्हें भी प्रॉफिट में हिस्सा देगा और उधार लिए पैसे भी वापस दें देगा।
जानकारी के अनुसार उधार की यह रकम करीब 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है। उसने इन रुपयों से कई ठेके लिए और उन गुरु जी ने भी इस भाजपा नेता को करोड़ों के ठेके दिलवाने में मदद भी की। अभी भी बताते है की 20 करोड़ से अधिक का ठेका इसके पास है, जो पहाड़ो में है और गुरूजी की ही अनुकम्पा से उसे यह ठेका मिला है।
गुरूजी को अब ज़ब रुपयों की जरुरत पड़ी और उन्होंने उससे अपने रूपये वापस मांगे तो उनके इस चेले ने उनको घुमाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि चेले ने उन्हें कुछ चेक भी दिए मगर बार- बार उन्हें कुछ समय बाद बैंक में जमा करने को कहकर टालमटोल करता आ रहा है। अब तो यह जानकारी आ रही है चेला गुरूजी और उनके पिता जी के फ़ोन तक नहीं उठा रहा है।
पता चला है की चेला अब यह कहता हुआ घूम रहा है कि वह मेयर के टिकट के लिए 5 करोड़ रुपये खर्च करने को तैयार है। मगर अपने गुरूजी और उनके माता- पिता को ही चूना लगाने वाला चेला उनके पैसे वापस करने को तैयार नहीं है। यह नेता भाजपा के साथ ही संघ के कुछ वरिष्ठ नेताओं की आँखों का तारा बना हुआ है। गुरु को ही चूना लगाने वाला कलयुगी चेला अब मेयर बनने के मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहा है!