हरिद्वार। कोरोना महामारी के दृष्टिगत त्यौहारी सीजन में कानून व्यवस्था को सुचारू रखने व कोविड-19 की गाइड लाईन का पालन कराने के लिए प्रशिक्षु आईपीएस सीओ सिटी डॉ. विशाखा अशोक ने नगर कोतवाली क्षेत्र के समस्त पार्षदों के साथ बैठक कर सहयोग की अपील की।
एएसपी. डॉ. विशाखा अशोक ने कोतवाली हरिद्वार के अंतर्गत आने वाले नगर निगम के पार्षदो के साथ दीपावली पर्व को सुरक्षित रूप से मनाने के लिए पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय स्थापित करने व परस्पर सहयोग के दृष्टिगत सीओ सिटी कार्यालय में बैठक आयोजित कर पार्षदांे से सुझाव मांगे।
एएसपी. डॉ. विशाखा अशोक ने कोरोना काल में दीपावली पर्व को केन्द्र व राज्य सरकार की गाइड लाईन के अनुसार सुरक्षित मनाने का आवाह्न करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों, बाजार आदि में सब लोग शारीरिक दूरी बनाऐ रखे और खरीददारी करने हेतु जब घर से बाहर निकले तो मास्क का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने पार्षदों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने-अपने वार्डों में पुलिस का सहयोग बढ़ाने हेतु क्षेत्र के व्यापारियों व क्षेत्रवासियों को कैमरे लगाने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि शहर में अनेक स्थानों पर निर्माण कार्य चल रहे हैं ऐसे में त्यौहारों के दृष्टिगत बाजारों के आसपास पार्किंग की व्यवस्था करायी जायेगी। उन्हांेने कहा कि पार्षद आम जनमानस व व्यापारियों को प्रेरित करें कि ‘मास्क नहीं तो सामान नहीं’।
नगर निगम में भाजपा दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने ग्राहकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करने का सुझाव दिया, जिससे शहर में भीड़ और जाम से निजात मिल सके। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत पुलिस की गश्त बढ़ायी जाये तथा शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने का काम किया जाये।
पार्षद प्रतिनिधि अमन गर्ग ने क्षेत्र में सीसी टीवी कैमरे लगवाने, पार्षद राजीव भार्गव ने रेलवे स्टेशन से शिवमूर्ति तक सायंकाल के पश्चात महिला पुलिस की तैनाती की मांग की।
एएसी डॉ. विशाखा अशोक, शहर कोतवाल अमरजीत सिंह, पेशकार रणवीर सिंह ने पार्षदों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके दिये गये सुझावों पर अमल करते हुए कानून व्यवस्था को चाकचौबंध किया जायेगा।
इस अवसर पर बैठक में मुख्य रूप से पार्षद अनिल वशिष्ठ, कैलाश भट्ट, विवेक उनियाल, राजीव भार्गव, विकास आदि उपस्थित रहे।