त्यौहारों को लेकर दून के व्यापारियों ने पुलिस संग की बैठक;कई मुद्दों पर दिए सुझाव

dehradun

बद्रीविशाल ब्यूरो

देहरादून। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर बाजारों में जाम की स्थिति से निपटने व सुरक्षा व्यवस्था को व्यापारियों संग पुलिस की वार्ता हुई। इस दौरान व्यवस्थाओं को बेहतर और दुरुस्त करने के लिए सुझाव भी दिए गए।

रविवार पलटन बाजार कोतवाली में व्यापारियों ने कोतवाली प्रभारी के साथ बैठक की। बैठक में दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैंसोन के नेतृत्व में व्यापारियों ने व्यवस्थाओं को सुचारू रखने पर पुलिस प्रशासन संग चर्चा की।

इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैंसोन ने कहा कि, त्यौहारी सीजन में दीपावली के त्यौहार पर सबसे ज्यादा फोकस बाजारों में आने वाले ग्राहकों एवं दुकानदारों की सुरक्षा पर होना चाहिए। इसके लिए पुलिस की गश्त को दिन-रात बढ़ाते हुए नजदीकी स्कूल में दो दिनों के लिए दुकानदारों के वाहन पार्क करने की व्यवस्था की जानी चाहिए। जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सके। साथ ही फायर ब्रिगेड की यूनिट भी बाजार में अलग-अलग स्थानों पर चिन्हित कर खड़ी की जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना से तुरन्त निपटा जा सके।

व्यापारियों के लोडिंग वाहनो की पर्मिशन के लिए पुलिस द्वारा पास की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि इमरजेंसी के समय दुकानदार ग्राहक का समान तुरंत उसे डिलीवर कर सके। महामंत्री पंकज डिंडान ने कहा कि, बाजारों में हर बार की तरह वॉलेंटियर नियुक्त किए जाएं।

सुशील अग्रवाल ने कहा कि पलटन बाजार के दुकानदारों को दीपावली के त्यौहार के समय अपनी-अपनी दुकान सजाने का पूरा अवसर दिया जाना चाहिए ताकि दुकानदार इस त्यौहार का पूरा लाभ ले सके और खरीदार मनचाहा सामान आसानी से खरीद सकें।

पुलिस संग हुई बैठक में युवा व्यापारी नेता मनन आनंद, शेखर फुलारा, विवेक अग्रवाल आदि ने भी अपने विचार एवं सुझाव रखे। इस अवसर पर हरीश विरमानी, केवल कुमार, जसपाल छाबड़ा, विनय नागपाल, रोहित बहल, विनीत मिश्रा, अशोक अग्रवाल, मनीष कुलैथ मित्तल, सरभजित सिंह बत्रा, मोहनलाल गर्ग, भरत गुलाटी, शुभम गुलाटी, मनीष, मोनी, संजीव टंडन, इंद्रप्रकाश सहगल, दिव्य सेठी, सुमित कोहली, राकेश, किशोर गुप्ता, मोहित भटनागर, आदि व्यापारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *