हरिद्वार। कुम्भ पर्व को क्लीन कुम्भ, ग्रीन कुम्भ बनाने के उद्देश्य से बुधवार को मेलाधिकारी दीपक रावत ने हरकी पैड़ी बाजार का निरीक्षण किया। पाॅलीथीन, प्लास्टिक उन्मूलन की दृष्टि से उन्होंने दुकानों की चेकिंग की। दुकानों पर भारी मात्रा में प्लास्टिक का केन पाये जाने पर समस्त दुकान विक्रेता को 15 दिन का नोटिस देकर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया। मेलाधिकारी ने दुकानों पर पायी गई प्लास्टिक केन को जब्त कर नगर निगम भेज दिया साथ ही नगर निगम आयुक्त से आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप मेलाधिकारी गोपाल चैहान, सी.सी.आर. प्रबन्धक विकास भी मौजूद थे।