हरिद्वार। मेलाधिकारी दीपक रावत के आवास पर मंगलवार की सुबह सांप निकलने से हडकंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। इससे पूर्व मेलाधिकारी के आवास पर एक सांभर घुस आया था। जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को कडी मशक्कत करनी पड़ी थी। बता दें कि मेलाधिकारी को आवास वन क्षेत्र से सटा होने के कारण आवास क्षेत्र में जंगली जानवरों के आने का सिलसिला चलता रहता है। इसी कड़ी में आज मेलाधिकारी दीपक रावत के आवास पर सुबह करीब 10 बजे अजगर दिखायी दिया। जिसकी सूचना मेलाधिकारी दीपक रावत ने तत्काल वन अधिकारी आकाश वर्मा को दी। आकाश वर्मा ने वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा। जिसके बाद अजगर को सकुशल रेस्कूय किया। डीएफओ आकाश वर्मा ने बताया कि अजगर करीब चार फुट का था। टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।