ऋषिकेश। योगनगरी व धर्मनगरी ऋषिकेश में गैर हिंदू समाज के कुछ लोगों द्वारा सामूहिक रूप से गैर हिंदू धार्मिक कार्यक्रम किए जाने के विरोध में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में प्रदर्शन किया। ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने को लेकर एक ज्ञापन भी दिया गया।
गुरुवार को हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक नीरज सहरावत के नेतृत्व मे शहर कोतवाल के नाम दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि प्रतिबंध के बावजूद कुछ गैर हिंदुओं द्वारा तीर्थनगरी ऋषिकेश में धार्मिक गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है जिसमें एक बैंड वाले की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिसके द्वारा इस कार्यक्रम का सामूहिक रूप से आयोजन किया गया जबकि ऋषिकेश में इस प्रकार की गतिविधियां संचालित नहीं की जा सकती है। इससे धार्मिक सद्धभाव खराब होने व दंगे कराए जाने का षड्यंत्र पैदा हो रहा है जिसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाए। ऐसा नहीं पर हिंदू जागरण मंच द्वारा आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी गई।
प्रदर्शन करने वालों में सतवीर तोमर,अभिनव पाल, जगदीश जाटव, शिवम चौधरी, मयंक कुमार विजय कुमार शरद तोमर गोविंद सिंह चौहान, आकाश शर्मा, शिवम चौबे राही कुमार, विवेक सिंह, विकास कुमार सागर सिंह सहित काफी संख्या में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता उपस्थित थे।