हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के पूर्व घोषित आंदोलन कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में जिलाधिकारी और नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर अपनी मांगों के निस्तारण का अनुरोध किया।
कर्मचारियों ने स्कूटर, मोटरसाइकिल से समूह के रूप में देवपुरा तिराहे से नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा ने बताया कि 26 अगस्त से पूरे प्रदेश में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया जाएगा। सरकार, शासन से अनुरोध है कि हस्तक्षेप कर मांगो का निस्तारण करें।
प्रदेश महामंत्री सुनील अधिकारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश पंत ने कहा कि मांगो का निस्तारण न होने की दशा में कर्मचारियों को आमरण अनशन करने को मजबूर होना पड़ेगा। जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व महानिदेशक, कुलसचिव का होगा।
रैली और समूह के माध्यम से ज्ञापन देने वालों में शिवनारायण सिंह, राकेश भंवर, राजेन्द्र तेश्वर, दिनेश नोटियाल, मुकेश कुमार, नितिन, दिनेश ठाकुर, आशुतोष गैरोला, अजय कुमार, दिनेश लखेडा, नेलसन अरोड़ा, सुनील अधिकारी, गुरुप्रसाद गोदियाल, त्रिभुवंन पाल, विपिन नेगी, दिनेश गुसाईं, महेश कुमार, मूलचंद चौधरी, सुरेश चंद्र, शीशपाल, सचिन आदि प्रमुख थे।